मुख्यमंत्री आवास में पारंपरिक उत्सव ‘हरेली तिहार’ का भव्य आयोजन, गेड़ी पर चढ़ेंगे सीएम से लेकर मंत्री-विधायक, देखे LIVE वीडियो

मुख्यमंत्री आवास में पारंपरिक उत्सव ‘हरेली तिहार’ का भव्य आयोजन, गेड़ी पर चढ़ेंगे सीएम से लेकर मंत्री-विधायक, देखे LIVE वीडियो

छत्तीसगढ़ में पारंपरिक पर्व 'हरेली तिहार' का मुख्यमंत्री निवास में भव्य आयोजन, सीएम विष्णुदेव साय सहित मंत्री-विधायक गेड़ी पर चढ़कर ले रहे हैं हिस्सा।

रायपुर: छत्तीसगढ़ का पहला और पारंपरिक पर्व 'हरेली तिहार' आज पूरे उत्साह और सांस्कृतिक रंग में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में विशेष आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने परिवार के साथ कृषि औजारों की पारंपरिक पूजा करेंगे। आयोजन के दौरान गेड़ी नृत्य, सावन झूला, रामायण पाठ और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

इस भव्य कार्यक्रम में प्रदेश के मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी पारंपरिक गेड़ी पर चढ़कर उत्सव में हिस्सा लेंगे। हरेली तिहार ग्रामीण जीवन, खेती-बाड़ी और प्रकृति से जुड़े होने के कारण छत्तीसगढ़ की संस्कृति में विशेष महत्व रखता है।

लेखक के विषय में

More News

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नेता डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन, अयोध्या में अंतिम दर्शन की तैयारी

राज्य