- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- रायपुर में आग का तांडव: तेलीबांधा चौक के पास अस्पताल क्षेत्र में मची अफरातफरी
रायपुर में आग का तांडव: तेलीबांधा चौक के पास अस्पताल क्षेत्र में मची अफरातफरी
रायपुर: राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलीबांधा चौक के पास स्थित वी केयर अस्पताल के समीप आज अचानक भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है।
घटना स्थल के आसपास कई होटल और अस्पताल स्थित होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बन गया। आग की लपटें और धुएं का गुबार देख स्थानीय लोग तुरंत बाहर निकल आए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। राहत की बात यह है कि समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद है तथा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
