मलेशिया में लापता हुआ बिलासपुर का युवक, 3 दिन से मोबाइल स्विच ऑफ, परिजनों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, 19 दिन पहले वीजा एक्सपायर

मलेशिया में लापता हुआ बिलासपुर का युवक, 3 दिन से मोबाइल स्विच ऑफ, परिजनों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, 19 दिन पहले वीजा एक्सपायर

बिलासपुर का युवक मलेशिया में लापता, 3 दिन से मोबाइल बंद; 19 दिन पहले वीजा हुआ एक्सपायर। परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, एंबेसी से संपर्क में जुटी पुलिस।

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का एक युवक मलेशिया में लापता हो गया है। परिजनों के मुताबिक, युवक ने 3 दिन पहले आखिरी बार मोबाइल पर माता-पिता से बात की थी। इसके बाद से उसका मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। युवक की कोई लोकेशन या जानकारी न मिलने से परिजन बेहद परेशान हैं।

घबराए परिजनों ने 21 जुलाई को सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और विदेश मंत्रालय से संपर्क साधने की बात कही है। फिलहाल युवक के लापता होने के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। परिजनों का कहना है कि वह मलेशिया नौकरी के सिलसिले में गया था और वहां से नियमित रूप से संपर्क में रहता था, लेकिन अब अचानक संपर्क टूट गया है।

जानकारी के मुताबिक, दीपक तंबोली (29) जॉब सर्च करने 31 मई को मलेशिया के लिए निकला था। 1 जून को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंच गया। जिसके बाद उसने परिजनों को कॉल कर जानकारी दी। 18 जुलाई के बाद से फोन बंद है। बताया जा रहा है कि, उसने 30 दिन का वीजा बनवाया था। जो 19 दिन पहले ही खत्म हो चुका है।

जूना के रहने वाले दीपक के पिता राजेश तंबोली ने पुलिस को बताया कि 18 जुलाई की शाम उनकी आखिरी बार बात हुई थी। घरवालों से दीपक ने भी संपर्क नहीं किया है। जिसके बाद घबराए परिजन थाना पहुंचे, जहां उन्होंने टीआई विवेक पांडेय को घटना की जानकारी दी। उन्होंने अपने बेटे की गुमशुदगी की सूचना थाने में दी है।POLICE

परिजनों ने बताया कि दीपक जॉब सर्च करने के लिए मलेशिया गया है। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर मेट्रो स्टेशन के नजदीक केयर सेंट्रल पॉइंट नामक होटल में ठहरा था। 18 जुलाई को उसने दूसरे गेस्ट हाउस में शिफ्ट होने की बात कही थी। उसी दिन आखिरी बार एटीएम से रुपए पैसे भी निकलवाया है। इसके बाद खाते से एक रुपए भी ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस अफसर एंबेसी की मदद से युवक की जानकारी जुटा रही है।

दरअसल, दीपक ने बीएससी कंम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई की है। कोविड से पहले वो दिल्ली ग्रेटर नोएडा में टाटा कंपनी में कार्यरत था। कोरोना काल में नौकरी जाने के बाद वह अहमदाबाद में एक महीने रहा। 5 साल से वह जॉब सर्च कर रहा था। इसी सिलसिले में वह 30 दिन का वीजा लेकर मलेशिया गया था। उसका वीजा 19 दिन पहले समाप्त हो चुका है।

थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि युवक के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। उनके मार्गदर्शन में डीएसबी के जरिए मलेशिया स्थित इंडियन एंबेसी से संपर्क किया जा रहा है। एंबेसी में दीपक के बारे में ई-मेल कर जानकारी पुलिस जुटाई जा रही है। युवक का मोबाइल लोकेशन आदि की भी जांच पुलिस अपने स्तर पर कर रही है।

लेखक के विषय में

More News

स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल: ICU में मरीजों के बीच चूहों का धमाल

राज्य