भूपेश बघेल और उनकी चांडाल चौकड़ी कभी भी जा सकती है जेल? चल सकता है कानूनी डंडा…?

भूपेश बघेल और उनकी चांडाल चौकड़ी कभी भी जा सकती है जेल? चल सकता है कानूनी डंडा…? प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिली है। जिसके बाद मुख्यमंत्री के नामों की चर्चा रायपुर से लेकर दिल्ली के गलियारों तक हो रही है। ऐसे में अब प्रदेश मेंं सभी तरफ एक ही चर्चा हो […]

भूपेश बघेल और उनकी चांडाल चौकड़ी कभी भी जा सकती है जेल? चल सकता है कानूनी डंडा…?

प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिली है। जिसके बाद मुख्यमंत्री के नामों की चर्चा रायपुर से लेकर दिल्ली के गलियारों तक हो रही है। ऐसे में अब प्रदेश मेंं सभी तरफ एक ही चर्चा हो रही है। भूपेश बघेल सरकार के चांडाल चौकड़ी का क्या होगा। क्या इन पर कानूनी सिकंजा कसा जाएगा।

राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि भूपेश बघेल सरकार के चांडाल चौकड़ी डर के साये में हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता संभालते ही उन तमाम मामलों के तह तक जाने का प्रयास करेंगे। जिसे विपक्ष में रहते उठाते रहे हैं। जिनमें कोयला, शराब, महादेव एप पीएससी भर्ती शामिल हैं।

Read More छत्तीसगढ़ में बिजली का बड़ा तोहफ़ा: आज से 200 यूनिट तक आधा बिल योजना लागू, लाखों उपभोक्ताओं के घरों में खुशी की रोशनी

इन तमाम मुद्दों में भाजपा नेता राजेश मूणत व बृजमोहन अग्रवाल मुखर होकर बोलते रहे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है। इन चांडाल चौकड़ियों की अब खैर नहीं है। राजेश मूणत ने साफ-साफ कहा है। कुछ अधिकारी जेल में हैं, कुछ बेल में हैं, कुछ अपने इंतजार में हैं। तो उनका भी इंतजार खत्म होने वाला है। अब किनका इंतजार खत्म होने वाला है। ये तो किसी को बताने की जरुरत नहीं है।

Read More Vivo का 7,000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला अल्ट्रा 5G फोन, दो 200MP कैमरा भी

साथ ही राजेश मूणत ने भाजपा की जीत को भय-भ्रष्टाचार-दमन-अत्याचार का खात्मा बताया है। जनता ने भूपेश बघेल मुक्त छत्तीसगढ़ पर मुहर लगाई है। जोगी कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने भी एक ट्वीट के माध्यम से भूपेश सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों की सूची जारी करते हुये, सख्त कार्यवाही की मांग भी की है।

https://x.com/amitjogi/status/1731727942777241921?t=le1j52mTNKHPHfnzSQyuKg&s=08

Post

See new posts

Conversation

Amit Ajit Jogi

@amitjogi

.bhupeshbaghel के लूट-गैंग में भागीदारी सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, और रानु साहू जैसे छत्तीसगढ़ की संपदा को लूटने वालों को जेल भेज दिया है- जहां से आज भी वो खुले आम सरकार चला रहे हैं।किंतु ढेबर बंधु, सुब्रत साहू, चन्द्रदेव राय, विनय अग्रवाल, IPS अफ़सरों का गिरोह आनंद छाबड़ा, दीपांशु काबरा, आरिफ़ शेख , प्रशांत अग्रवाल, और अभिषेक महेश्वरी,संजय ध्रुव,छुटपुटिया नेता देवेंद्र यादव, सौरभ चंद्राकर, अटल श्रीवास्तव, अकबर ख़ान, अभय बरुआ, आशीष वर्मा, मनीष बनछोड़ और नवाज़ ख़ान और शराब माफिया अमोलक भाटिया, जैसे अनगिनत लुटेरे अभी भी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं।अगर

@BJP4CGState

इनके ख़िलाफ़ एक महीने के भीतर इनके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही नहीं करती, तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) उनके ख़िलाफ़ कोर्ट में मुक़दमा करेगी और छत्तीसगढ़ के लुटेरों को न्याय दिलायेगी।

Translate post


अमित जोगी ने भूपेश बघेल के लूट-गैंग में भागीदारी कैप्शन के साथ जिन नामों की ओर ध्यान आकृष्ट किया है। वे है सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, रानू साहू, ढेबर बंधु, सुब्रत साहू, चन्द्रदेव राय, विनय अग्रवाल, आनंद छाबड़ा, दीपांशु काबरा, आरिफ शेख , प्रशांत अग्रवाल, और अभिषेक महेश्वरी,संजय ध्रुव,छुटपुटिया नेता देवेंद्र यादव, सौरभ चंद्राकर, अटल श्रीवास्तव, अकबर खान, अभय बरुआ, आशीष वर्मा, मनीष बनछोड़, नवाज खान और शराब माफिया अमोलक भाटिया जैसे अनगिनत लुटेरे उनकी लिस्ट में शामिल हैं। इन सब के खिलाफ कार्यवाही होना तय है।

इन चांडाल चौकड़ियों के अलावा और भी नाम शामिल हैं। जिन पर कानूनी डंडा चलने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि जितना देर हो रहा है। उतना ही अच्छा है। ताकि दो-चार रातें और एसी वाले रूम में बिताया जा सके। आगे तो कानूनी महल में बिताने का मौका मिलना ही है।

लेखक के विषय में

More News

महिला DSP कल्पना वर्मा ने तोड़ी चुप्पी कहा मुझ पर लगे आरोप निराधार, ठगी करने वाला व्यवसायी महादेव ऐप से जुड़ा!

राज्य

कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ कोलकाता में रचा इतिहास: ब्रिगेड मैदान पर 5 लाख लोगों ने एक साथ किया गीता पाठ
कोलकाता: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आज आस्था का ऐसा अद्भुत समागम देखने को मिला, जब लाखों लोगों...
गोवा नाइटक्लब हादसे के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की धरपकड़ जारी, सरकार हुई सख्त
तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता, टीचर का कॉल बन गया परिवार के लिए संकट
आठ साल की न्याय संग्राम के बाद मिली जीत: वैज्ञानिक निशांत अग्रवाल बरी, जासूसी का दाग मिटा
तेंदुए का कहर जारी: 8 महीनों में तीसरी बार गई बच्चों की जान, कोयंबटूर में दहशत