एपी त्रिपाठी दो जून तक न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल

एपी त्रिपाठी दो जून तक न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए आबकारी अफसर अरुणपति त्रिपाठी की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे शुक्रवार को ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश के बाद एपी त्रिपाठी को दो जून तक […]

एपी त्रिपाठी दो जून तक न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल

दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए आबकारी अफसर अरुणपति त्रिपाठी की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे शुक्रवार को ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश के बाद एपी त्रिपाठी को दो जून तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि शराब घोटाले को लेकर पूर्व में गिरफ्तार किए गए अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोख सिंह ढिल्लन के बाद कोर्ट ने एपी त्रिपाठी को भी जेल भेजने का फैसला सुनाया है। शराब घोटाले को लेकर चारों की अब दो जून को विशेष न्यायालय में सुनवाई होगी।

शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए चारों आरोपियों के अलावा अरविंद सिंह, आबकारी आयुक्त निरंजन दास सहित और कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। कोर्ट में दायर अर्जी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए लोगों को राहत मिलेगी या उनकी परेशानी बढ़ेगी।

Read More 108 संजीवनी एक्सप्रेस घोटाला: एक मात्र बोलीदाता कंपनी EMRI ग्रीन को ठेका सौंपने की तैयारी पूरी

ईडी के वकील सौरभ पाण्डेय के मुताबिक शराब घोटाले में अनवर ढेबर के बाद एपी त्रिपाठी प्रमुख सूत्रधार रहा है। साथ ही ईडी के वकील ने एपी त्रिपाठी की पत्नी के नाम से बैंगलुरू में तीन करोड़ रुपए रियल इस्टेट में निवेश होने के साक्ष्य मिलने का दावा किया है। इसके साथ ही त्रिपाठी द्वारा अपनी पत्नी को डेढ़ करोड़ रुपए फायनेंस करने की बात कहा है। वहीं शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए शराब ठेकेदार अरविंद सिंह को लेकर ईडी के अफसर कुछ भी अधिकृत तौर पर बताने से बच रहे हैं।

Read More बस्तर की देव-परंपरा देखकर अभिभूत हुए चीफ जस्टिस, भंगाराम माई की पारंपरिक अदालत का किया अवलोकन

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य