राष्ट्रीय जगत विजन: अनवर ढेबर का वीडियो आया सामने। ईडी के द्वारा पेश किए जाने के बाद अपने वकीलों से 5 सेकंड में क्या कहा अनवर ढेबर ने देखिए वीडियो……….. वहीं ईडी के राडार पर आया एक युवक गायब परिजनों ने गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट &

राष्ट्रीय जगत विजन: अनवर ढेबर का वीडियो आया सामने। ईडी के द्वारा पेश किए जाने के बाद अपने वकीलों से 5 सेकंड में क्या कहा अनवर ढेबर ने देखिए वीडियो……….. वहीं ईडी के राडार पर आया एक युवक गायब परिजनों ने गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट ………….टुटेजा व अरूण पति त्रिपाठी के बीच की अहंम […]

राष्ट्रीय जगत विजन: अनवर ढेबर का वीडियो आया सामने। ईडी के द्वारा पेश किए जाने के बाद अपने वकीलों से 5 सेकंड में क्या कहा अनवर ढेबर ने देखिए वीडियो……….. वहीं ईडी के राडार पर आया एक युवक गायब परिजनों ने गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट ………….टुटेजा व अरूण पति त्रिपाठी के बीच की अहंम कड़ी होने की बात आ रही है सामने………वहीं प्रमोटी आईएएस निरंजन दास ईडी का संमन मिलते ही हुए लापता……….मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे बिट्टू के पास उगाही के अरबों रुपये पहुंचाए जाते थे, देखें आईटी की चार्जशीट के ये अंश!

ईडी की रिमांड से तो बचे लेकिन जेल जाने के पहले अनवर की गुफ्तगु आई सामने। वो भी मुस्कुराते हुए।


अजय सिंह राजपूत के न्यायालय से बाहर आते ईडी के मेहमान के चेहरे में रौनक नज़र आ रही है।

Read More ब्रेकिंग...वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव को बड़ी राहत: कोर्ट ने किया दोषमुक्त; 'पिछली सरकार में दर्ज हुआ था मामला

विश्वसनीय सूत्र यह बता रहे हैं कि अजय सिंह राजपूत के न्यायालय के बाहर ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 2 जून के बाद यानि 14 दिन उन्होंने सांकेतिक रूप से कहा कि 14 दिन बाद हमें पुनः आपकी सेवा की आवश्यकता है।

Read More अंबिकापुर में बड़ा खुलासा: कपिल मित्तल एंड संस के गोदाम से नकली सिगरेट की खेप बरामद, पुलिस ने मारा धावा

वहीं प्रमोटी आईएएस निरंजन दास ईडी की पूछताछ के डर से संमन मिलते ही लापता हो गए हैं कि कहीं उनकी हालत भी इन्हीं लोगों के जैसी न हो जाए।

इस मुस्कुराहट पर भी ईडी की नज़र है।

वकीलों की लंबी फौज भी अनवर ढेबर समेत अन्य को कोई राहत नहीं दिला पा रही है।
अब इस मामले में एक नाटकीय मोड़ आ गया है एक युवक जिसका नाम अरविंद सिंह है और ये भी शराब घोटाले में ईडी के राडार पर आ चुका है इसके परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।बताता जा रहा है ये शख्स अनिल टुटेजा और अरूण पति त्रिपाठी के बीच की कड़ी है। सूत्रों का कहना है कि लापता भी इन्हीं के कहने से हुआ है।

अरविंद सिंह की गुमशुदगी अपने आप में एक बड़ा रहस्य है।


सीएम भूपेश बघेल के बेटे बिट्टू के पास उगाही के अरबों रुपये पहुंचाए जाते थे, देखें आईटी की चार्जशीट के ये अंश!

कल ट्वीटर पर छत्तीसगढ़ के भाजपा के चर्चित आदिवासी नेता केदार कश्यप का एक ट्वीट देखा. इसमें भूपेश बघेल और उनके पुत्र बिट्टू की तस्वीर के साथ लिखा हुआ था- ‘भूपेश और बिट्टू ने दो हजार करोड़ की बेची जहरीली शराब, कई बच्चों को किया अनाथ ।

पिता-पुत्र के इस पोस्टर पर छत्तीसगढ़ को लूटने की बात भी दर्ज है. इस ट्वीट की हकीकत पता करने के लिए छत्तीसगढ़ के कुछ पत्रकारों से बातचीत की तो पता चला कि आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में शीर्ष स्तर पर चलने वाले उगाही रैकेट का जो भंडाफोड़ किया है, उसकी चार्जशीट में सीएम भूपेश बघेल के पुत्र बिट्टू उर्फ चैतन्य बघेल तक पैसे पहुंचाए जाने का जिक्र है।

मैंने अपने सूत्रों से आईटी की चार्जशीट का संबंधित अंश उपलब्ध कराने का अनुरोध किया ताकि अविश्वसनीय लगने वाले आरोपों की पुष्टि हो सके। उन्होंने आज आईटी की चार्जशीट के संबंधित अंश मुझे मुहैया करा दिए। देखें केदार कश्यप का ट्वीट

आईटी की चार्जशीट के उपरोक्त अंश से स्पष्ट है कि सीएम भूपेश बघेल की खास अफसर सौम्या चौरसिया अपने निजी सचिव जय को निर्देश देती हैं कि चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू को धन दे दें. पैसे देने के इस निर्देश से संबंधित ह्वाट्सअप चैट को आईटी ने सुबूत के बतौर पेश किया है।

देखें आई टी की चार्जशीट

चार्जशीट में बताया गया है कि सौम्या चौरसिया, चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू और अनिल टुटेजा एक कामन वाट्सअप ग्रुप में सदस्य थे और इसमें लेन-देन संबंधित बातें होती रहती थीं. आईटी की टीम ने अनिल टुटेजा के मोबाइल से इस ग्रुप के चैट के स्क्रीनशाट लेकर इसे सुबूत के रूप में कोर्ट में पेश किया।

आईटी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की खास अफसर सौम्या चौरसिया पूरे प्रदेश में सरकारी उगाही नेटवर्क की अघोषित प्रमुख थीं और वे ही धन की आवाजाही पर नियंत्रण रखती थीं. आईटी ने जब इस लेनदेन के वाट्सअप चैट को दिखाकर सौम्या चौरसिया से सवाल जवाब किया तो सौम्या ने इसे चैट को मजाक में की गई बातचीत करार दिया।

ये सच है कि आईटी, ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां भाजपा की केंद्र सरकार के निर्देश पर गैर-भाजपाई राज्य सरकारों के भ्रष्टाचार को खोद खोद कर निकालती रहती हैं। लेकिन ये भी उतना ही सच है कि आईटी की जांच से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस वाली भूपेश बघेल सरकार के टॉप लेवल पर चलाए जा रहे भ्रष्टाचार के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है । करोड़ों,अरबों की अवैध उगाही भी सामने आया है और कई आईएएस, पीसीएस, व्यापारी, उद्योगपति, नेता इस समय जेल में हैं।

सवाल है कि आखिर कांग्रेस के बड़े नेता किस मुंह से भाजपा वालों के भ्रष्टाचार पर प्रहार करेंगे जब वे खुद ही सिर से पैर तक भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगाए हुए हैं।

इससे पहले छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की रमन सिंह सरकार थी तब भी तत्कालीन सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे थे। पनामा पेपर लीक में नाम आने पर कांग्रेस वाले खूब हल्ला करते थे। अब जब कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार है तो वर्तमान सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू पर भ्रष्टाचार के खेल में शामिल होने का आरोप लगा है तो भाजपा वाले कांग्रेसी बाप-बेटे के भ्रष्टाचार में शामिल होने का नारा बुलंद कर रहे हैं।

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई