21 किलो साेना कुरियर से मुंबई भेजने बस में ले जा रहा था, गांजा की सूचना पर बसकी चेकिंग के दौरान पकड़ा गया,

21 किलो साेना कुरियर से मुंबई भेजने बस में ले जा रहा था, गांजा की सूचना पर बसकी चेकिंग के दौरान पकड़ा गया, रायपुर : दुर्ग बस स्टैंड के एक बस में चेकिंग के दौरान 7 पैकेट में 21 किलो सोना बरामद की गई है। इतनी बड़ी मात्रा में सोने के पैकेट पाए जाने पर […]

21 किलो साेना कुरियर से मुंबई भेजने बस में ले जा रहा था, गांजा की सूचना पर बसकी चेकिंग के दौरान पकड़ा गया,


रायपुर : दुर्ग बस स्टैंड के एक बस में चेकिंग के दौरान 7 पैकेट में 21 किलो सोना बरामद की गई है। इतनी बड़ी मात्रा में सोने के पैकेट पाए जाने पर बस कंडक्टर ने इसकी सूचना दुर्ग कोतवाली पुलिस को दी। दस्तावेजों की जांच के बाद पुलिस द्वारा सराफा व्यापारियों को उनकी सोना समझाइश देकर सराफा व्यापारी वापस कर दी गई।


दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि रायपुर से कुछ सराफा व्यापारी द्वारा कुरियर के माध्यम से 7 पैकेट में रखे हुए 21 किलो सोने को लापरवाही पूर्वक ढंग से मुंबई भेजा जा रहा था। दुर्ग बस स्टैंड में कंडक्टर द्वारा चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में सोना पाए जाने पर उन्होंने दुर्ग पुलिस को इसकी सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने सोने के पैकेट को थाने लेकर पंचनामा किया। उसका वजन लिया गया। दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने पर सराफा व्यापारियों को उनका सोना वापस कर दिया गया। साथ ही उन्हें दोबारा इस तरीके से लापरवाही पूर्वक कार्य न करने की समझाइश भी दी गई।

Read More दिल्ली से दुबई और मेलबर्न तक यात्री होंगे परेशान, एयर इंडिया ने रद्द कीं 8 उड़ानें...

Views: 0

लेखक के विषय में

More News

झारखंड शराब घोटाला: कारोबारी सिंघानिया गिरफ्तार, ACB पर लगाए गंभीर आरोप

राज्य