- Hindi News
- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मारा गया? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मारा गया? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मारा गया? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर नई दिल्ली: मुंबई हमलों का गुनहगार और वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर देने की अफवाह है। खबर के मुताबिक उसे पाकिस्तान के बड़े शहरों में से एक कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक […]

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मारा गया? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर
नई दिल्ली: मुंबई हमलों का गुनहगार और वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर देने की अफवाह है। खबर के मुताबिक उसे पाकिस्तान के बड़े शहरों में से एक कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही इस बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई कि जहर किसने दिया।
खबर है कि दाऊद को अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। कहा जा रहा है कि अस्पताल की उस मंजिल पर उसका इलाज चल रहा है। यहां अस्पताल के बड़े अधिकारियों और परिवार के सदस्यों को ही आने की अनुमति है। फिलहाल, मुंबई पुलिस अंडरवर्ल्ड डॉन के अस्पताल में भर्ती होने पर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA को हसीना पारकर के बेटे दाऊद के कराची में होने की जानकारी दी थी।
वांछित आतंकवादी और डी-कंपनी का सरगना दाऊद इब्राहिम भारत का भगोड़ा है। वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का सरगना है। मुंबई में हुए सीरियल धमकों में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी? इस घटना में हजारों लोग घायल भी हुए थे। इस घटना के बाद उसे भारत का वांछित आतंकवादी घोषित कर दिया गया था।