जज ने फैसला सुनाने में देरी होने पर मांगी माफी, बताई वजह जानिए मामला क्या है

जज ने फैसला सुनाने में देरी होने पर मांगी माफी, बताई वजह जानिए मामला क्या है दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस बीआर गवई ने मंगलवार को नई मिसाल पेश की है. उन्होंने एक मामले में फैसला सुनाने में हुई देरी को लेकर माफी मांगी है. इतना ही नहीं उन्होंने पक्षकारों को फैसला सुनाने […]

जज ने फैसला सुनाने में देरी होने पर मांगी माफी, बताई वजह जानिए मामला क्या है

दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस बीआर गवई ने मंगलवार को नई मिसाल पेश की है. उन्होंने एक मामले में फैसला सुनाने में हुई देरी को लेकर माफी मांगी है. इतना ही नहीं उन्होंने पक्षकारों को फैसला सुनाने में हुई देरी के पीछे की वजह भी बताई है. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच चंडीगढ़ में एकल आवासीय घर को अपार्टमेंट में बदलने के चलन के खिलाफ याचिका पर फैसला सुना रहे थे. जस्टिस गवई ने कहा कि हमें विभिन्न कानूनों के सभी प्रावधानों और उसके नियमों पर विचार करना था. इस कारण 3 नवंबर 2022 को फैसला सुरक्षित रखने के बाद इसमें दो महीने से अधिक का समय लग गया. जस्टिस गवई ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र और राज्य स्तर पर विधायिका, कार्यपालिका और नीति निर्माता अव्यवस्थित विकास के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर ध्यान दें. साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं कि विकास से पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे. Also Read – भारत-चीन सीमा विवाद पर अमेरिका की कोई भूमिका नहीं: राजनयिक जस्टिस गवई और बीवी नागरत्ना की बेंच ने अपने 131 पेज के फैसले में कहा है कि चंडीगढ़ के कॉर्बूसियर जोन (Corbusier Zone) के फेज 1 में अपार्टमेंट में आवासीय इकाइयों का विखंडन या विभाजन मौजूदा कानून के अनुसार निषिद्ध है. बेंच ने चंडीगढ़ प्रशासन को शहर में विरासत भवनों को संरक्षित करने के लिए हेरिटेज कमेटी की सिफारिश के अनुसार चंडीगढ़ मास्टर प्लान 2031 और 2017 के नियमों में संशोधन करने का भी निर्देश दिया है. इसके अतिरिक्त, खंडपीठ ने चंडीगढ़ प्रशासन को किसी भी भवन योजना को मंजूरी देने से रोक दिया है, जिसका असर एक आवासीय इकाई को तीन अजनबियों के कब्जे वाले तीन अलग-अलग अपार्टमेंट में बदलने का प्रभाव होगा. कोर्ट ने यह भी कहा है कि किसी रेजिडेंशियल यूनिट को फ्लोर वाइज अपार्टमेंट्स में बांटने के लिए कोई एमओयू या एग्रीमेंट रजिस्टर नहीं किया जा सकता है. इस मुद्दे को शुरू में 2016 में चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के हाईकोर्ट के समक्ष उठाया गया था. याचिकाकर्ताओं ने शिकायत की थी कि कुछ डेवलपर्स प्लॉट खरीद रहे थे, जिन्हें ‘एकल अधिभोग इकाइयों’ के रूप में आवंटित किया गया था, और फिर तीन मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण कर रहे थे और उन्हें अलग-अलग व्यक्तियों को बेचना। उन्होंने यह चिंता भी जताई थी कि यह प्रथा “शहर के मूल चरित्र को खतरे में डाल देगी।” Also Read – प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को कर्नाटक में राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करेंगे इस मुद्दे को शुरू में 2016 में चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के हाई कोर्ट के समक्ष उठाया गया था. याचिकाकर्ताओं ने शिकायत की थी कि कुछ डेवलपर्स प्लॉट खरीद रहे थे, जिन्हें सिंगल ऑक्यूपेंसी यूनिट के रूप में आवंटित किया गया था और फिर तीन मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण कर रहे थे और अलग-अलग व्यक्ति उन्हें बेच रहे थे. उन्होंने यह भी चिंता जताई थी कि यह प्रथा शहर के मूल चरित्र को खतरे में डाल देगी.

लेखक के विषय में

More News

शराब घोटाला: पूर्व मंत्री कवासी लखमा को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

राज्य

AAP नेताओं पर ED का बड़ा एक्शन: अस्पताल, CCTV और शेल्टर होम घोटाले में केस दर्ज, जांच शुरू AAP नेताओं पर ED का बड़ा एक्शन: अस्पताल, CCTV और शेल्टर होम घोटाले में केस दर्ज, जांच शुरू
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ ED ने तीन कथित घोटालों में केस दर्ज किया। अस्पताल...
भोपाल में किन्नर बनकर रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल कलाम, नेहा नाम से बनवाए फर्जी दस्तावेज, पुलिस की हिरासत में खुला राज
लैंड डील केस में ED का ऐक्शन, रॉबर्ट वाड्रा की 43 संपत्तियां जब्त और चार्जशीट भी दाखिल
पटना के पारस अस्पताल में ICU में घुसकर किया चंदन मिश्रा की हत्या, CCTV में कैद हुए 5 शूटर, 25 सेकेंड में दिया वारदात को अंजाम, देखें VIDEO
लखीमपुर में पुलिस की बर्बरता: खाद मांग रहे मां-बेटे पर बरसाईं लाठियां, 4 घंटे में कृ‌‌षि मंत्री का दावा फेल