T20 वर्ल्ड कप 2026: सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान, गिल और जितेश बाहर, अक्षर बने उपकप्तान

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आज, 20 दिसंबर 2025 को टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम इंडिया के साथ ही इसी स्क्वॉड को न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए भी चुना गया है।

टीम की कप्तानी फॉर्म में कमी का सामना कर रहे सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तानी सौंपी गई है। टीम चयन से पहले मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मीटिंग हुई थी, जिसके बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम का औपचारिक एलान किया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को टीम में जगह मिली है। इसके अलावा फिनिशर रिंकू सिंह को भी मौका मिला है। वहीं, फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल और विकेटकीपर जितेश शर्मा को टीम से बाहर किया गया।

Read More Accident News: बस और कार की भीषण टक्कर, चार की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा, और फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा। टीम इंडिया पिछले विश्व कप की विजेता टीम है और इस बार खिताब का बचाव करने उतर रही है।

Read More दिल्ली में TMC सांसदों का प्रदर्शन: महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ’ब्रायन हिरासत में

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम:
सूर्याकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: बाइक रेसिंग के दौरान नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर गई जान

राज्य