- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश स्टेट साइबर ने जारी की चेतावनी, 68 करोड़ यूजर्स के ई-मेल और पासवर्ड लीक
मध्य प्रदेश स्टेट साइबर ने जारी की चेतावनी, 68 करोड़ यूजर्स के ई-मेल और पासवर्ड लीक
भोपाल: मध्य प्रदेश स्टेट साइबर सेल ने आगाह किया है कि लगभग 68 करोड़ इंटरनेट यूजर्स के ई-मेल आईडी और पासवर्ड लीक हो चुके हैं। स्टेट साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने और तुरंत अपने पासवर्ड बदलने की सलाह दी है। यदि आपके ई-मेल अकाउंट तक हैकर का एक्सेस हो जाता है, तो इससे आपके सोशल मीडिया अकाउंट और डिजिटल वॉलेट तक भी जोखिम बढ़ सकता है।
सुरक्षा उपायों में टू-फैक्टर वेरिफिकेशन (2FA) को सक्रिय करना अहम बताया गया है। 2FA चालू होने पर, चाहे हैकर के पास आपका पासवर्ड हो, उसे आपके मोबाइल नंबर पर आने वाला ओटीपी डालना होगा, जो केवल आपके नियंत्रण में होता है। वहीं, किसी भी स्क्रीन पर ई-मेल परमिशन के लिए “Yes, it’s me” का विकल्प आने पर सावधानी बरतना जरूरी है। गलती से क्लिक करने पर तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी गई है।
स्टेट साइबर एसपी प्रणय नागवंशी ने कहा कि सभी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करना सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यूजर्स को डिजिटल सुरक्षा में सतर्क रहने और नियमित रूप से अपने अकाउंट्स की सुरक्षा सेटिंग्स अपडेट करने की सलाह दी गई है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
