- Hindi News
- राज्य
- दिसंबर में रिकॉर्ड 164 करोड़ की शराब-बियर बिक्री, क्रिसमस से न्यू ईयर तक जाम ही जाम
दिसंबर में रिकॉर्ड 164 करोड़ की शराब-बियर बिक्री, क्रिसमस से न्यू ईयर तक जाम ही जाम
ग़ाज़ियाबाद। ग़ाज़ियाबाद जिले में दिसंबर माह में रिकॉर्ड 164 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई है। इनमें 30 और 31 दिसंबर को कुल 13 करोड़ रुपये की शराब और बीयर बिकने की जानकारी मिली है। जिले में वर्तमान में कुल 463 शराब और बीयर की दुकानें संचालित हैं, और औसतन यहां रोजाना पांच करोड़ रुपये की बिक्री होती है।
पिछले साल दिसंबर में शराब-बियर की कुल बिक्री 145 करोड़ रुपये थी, जो इस साल बढ़कर 164 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। नववर्ष के अवसर पर एक जनवरी को भी छह करोड़ रुपये की शराब और बीयर बिक गई, जो कि सामान्य दिनों की तुलना में अधिक है।
दुकानों का अतिरिक्त खुलना बढ़ा बिक्री:
जिला आबकारी अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने दिसंबर माह में क्रिसमस और 31 दिसंबर के मद्देनजर शराब और बीयर की दुकानों को सामान्य 10 बजे की बजाय रात 11 बजे तक खोलने का आदेश दिया था। इस चार दिन की सुविधा के दौरान जिन क्षेत्रों में देर रात तक लोगों का आवागमन होता है, वहां दुकानों में लगभग 20 हजार रुपये तक अतिरिक्त बिक्री हुई।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
