कश्मीर के उरी में भूस्खलन: NH-1 हाईवे पर मलबा गिरा, वाहन चालक सुरक्षित निकले बाहर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में श्रीनगर-बारामूला-उरी नेशनल हाईवे (NH-1) पर अचानक भूस्खलन हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

भूस्खलन के दौरान पहाड़ों से गिरे मलबे ने वाहनों के चलने में बाधा उत्पन्न की। हाईवे पर मौजूद लोग अपने वाहन छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भागते नजर आए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, उरी के पास स्थित एक पहाड़ी का हिस्सा अचानक खिसक गया, और मलबा हाईवे पर गिर गया। हादसे के समय कई वाहन सड़क पर मौजूद थे, लेकिन स्थिति यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Read More धार्मिक दबाव या रैगिंग? Palghar मेडिकल कॉलेज में छात्रा पर नमाज का दबाव, मामला दर्ज

फिलहाल, अधिकारियों ने सड़क को बंद कर दिया है और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यात्रियों और वाहन चालकों से आग्रह किया गया है कि वे इस मार्ग पर न जाएं और अधिकारियों द्वारा जारी किए गए मार्ग निर्देशों का पालन करें।

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: बाइक रेसिंग के दौरान नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर गई जान

राज्य