GST चोरी के संदेह में कटनी में BJP नेता के घर आयकर विभाग की दबिश, जबलपुर-मॉडल का इस्तेमाल

कटनी। मध्य प्रदेश में आज आयकर विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। कटनी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष और बॉक्साइट व्यापारी अशोक विश्कर्मा के जालपा वार्ड स्थित आवास पर बड़ी संख्या में टीम ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई GST चोरी और आय से अधिक संपत्ति के शक में की गई है।

अधिकारियों ने जबलपुर में अपनाए गए मॉडल का पालन करते हुए कार्रवाई की, जिसमें छापामारी के समय स्वच्छता अभियान का स्टीकर लगाया गया। इस कार्रवाई में कटनी के अलावा जबलपुर, सतना और रीवा की टीमों को भी शामिल किया गया है। आयकर विभाग फिलहाल दस्तावेजों की जाँच कर रहा है और मामले की तह तक जाने के लिए विस्तृत जांच जारी है।

 

Read More ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरे से हादसा, कई वाहन क्षतिग्रस्त, यातायात बहाल

लेखक के विषय में

More News

वेब सीरीज से प्रेरित होकर छात्रों ने घर पर छापे नकली नोट, इंदौर पुलिस ने किया खुलासा...

राज्य