- Hindi News
- राज्य
- हैदराबाद न्यू ईयर पार्टी हादसा: बिरयानी खाने के बाद युवक की मौत, 15 की हालत गंभीर
हैदराबाद न्यू ईयर पार्टी हादसा: बिरयानी खाने के बाद युवक की मौत, 15 की हालत गंभीर
हैदराबाद: नए साल की शाम हैदराबाद के जगदगिरि गुट्टा स्थित भवानी नगर एसोसिएशन कमेटी हॉल में आयोजित न्यू ईयर पार्टी मातम में बदल गई। पार्टी में खाने के बाद 53 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई और 15 अन्य की तबीयत गंभीर हो गई। पुलिस इस मामले में नकली शराब और फूड पॉइजनिंग की संभावना पर जांच कर रही है।
पार्टी में खाया खाना और बिगड़ी तबीयत
पार्टी में कुल 17 लोग शामिल हुए थे। सभी ने चिकन बिरयानी, फिश करी और रोटी का सेवन किया। खाना खाने के तुरंत बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई। नौ लोग बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत नारायण मल्ला रेड्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा दो अन्य लोगों को राम देव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
जांच में पुलिस सक्रिय
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद केस दर्ज कर बचे हुए खाने के सैंपल को जब्त कर टेस्टिंग लैब भेजा। प्रभावित लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत और बीमारियों के असली कारण का खुलासा होगा।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
