- Hindi News
- राज्य
- लोकसभा में पास हुआ G RAM G बिल: शिवराज सिंह का कांग्रेस पर तंज, बोले- 'अब कांग्रेस भंग कर देनी चाहिए...
लोकसभा में पास हुआ G RAM G बिल: शिवराज सिंह का कांग्रेस पर तंज, बोले- 'अब कांग्रेस भंग कर देनी चाहिए'
नई दिल्ली। लोकसभा ने गुरुवार को विकसित भारत-गारंटी फार रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) VB-GRAMG बिल 2025 को मंजूरी दे दी। यह बिल मनरेगा की जगह लागू होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में 125 दिन रोजगार की कानूनी गारंटी देगा।
विवादित नाम पर सियासी जंग
विपक्षी सांसदों ने बिल में महात्मा गांधी का नाम हटाने पर कड़ी आपत्ति जताई। सदन में ‘महात्मा गांधी का अपमान नहीं सहेगा’ जैसे नारे भी गूंजे। वहीं सरकार का दावा है कि नया कानून गांवों के समग्र विकास और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए लाया गया है।
शिवराज सिंह का कांग्रेस पर हमला
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि गांधी जी के नाम पर रोने वाले विपक्ष को याद रखना चाहिए कि गांधी जी ने कहा था कि आजादी मिल गई और कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए। लेकिन नेहरू जी ने सत्ता से चिपके रहने के लिए कांग्रेस को भंग नहीं किया। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि “कांग्रेस ने बापू के आदर्शों की हत्या उसी दिन कर दी, जिस दिन इसे भंग नहीं किया गया। इंदिरा गांधी के आपातकाल ने आदर्शों पर चोट पहुंचाई।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
