सलमान लाला की मौत पर विवादित पोस्ट: एक्टर एजाज खान से 3 घंटे पूछताछ, मोबाइल भी जब्त

इंदौर: बदमाश सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत के मामले में सोशल मीडिया पर एक्टर एजाज खान के विवादित पोस्ट ने पुलिस की निगाह में आ गया। एजाज खान के पोस्ट में कहा गया था कि “समुद्र में तैरने वाले तालाब में डूबते नहीं”, जिससे मामले में कई सवाल खड़े हो गए।

क्राइम ब्रांच ने इस पोस्ट को गंभीरता से लेते हुए एजाज खान के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। करीब 3 घंटे तक चलने वाली पूछताछ के दौरान उनका मोबाइल फोन भी जांच के लिए जब्त किया गया। पूछताछ के बाद एजाज खान ने पुलिस के सामने माफी भी मांगी।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर हो रही भ्रामक पोस्ट और अफवाह फैलाने वाली सामग्री पर लगातार नजर रखी जा रही है, और इस दिशा में कार्रवाई जारी रहेगी।

Read More शराब घोटाला: पूर्व आईएएस टुटेजा को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार से जवाब मांगा

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य