- Hindi News
- राज्य
- इंडिगो फ्लाइट 6E 6650 को बम की धमकी, दिल्ली से बागडोगरा जा रही विमान ने लखनऊ में की इमरजेंसी लैंडिंग...
इंडिगो फ्लाइट 6E 6650 को बम की धमकी, दिल्ली से बागडोगरा जा रही विमान ने लखनऊ में की इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली/लखनऊ: दिल्ली से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6650 को उड़ान के दौरान बम धमकी मिलने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सुबह 9:17 बजे विमान सुरक्षित रूप से लैंड हुआ, जिसमें सवार सभी 222 यात्री और 8 नवजात बच्चे, साथ ही 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं।
धमकी की जानकारी और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की भूमिका
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने सुबह 8:46 बजे विमान में बम की सूचना दी। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को लखनऊ की ओर डायवर्ट किया गया और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं।
https://twitter.com/i/status/2012790749017018650
टिशू पेपर पर लिखी धमकी
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि विमान के टॉयलेट में टिशू पेपर पर हाथ से लिखा संदेश पाया गया, जिसमें यह चेतावनी दी गई थी कि "प्लेन में बम है।" इस घटना से फ्लाइट में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया।
सुरक्षा एजेंसियों की जांच
लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान की पूरी जांच की गई। बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही हैं। फिलहाल किसी संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
