रायगढ़ : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हुआ गंभीर अनियमित उजागर कबड्डी खेल के खेल में चली गई एक युवक की जान ! रायगढ़ से घरघोड़ा की खराब सड़क और अव्यवस्था के साथ ही रायगढ़ जिला प्रशासन की गंभीर अनियमिता बनी मौत का कारण!

रायगढ़ : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हुआ गंभीर अनियमित उजागर कबड्डी खेल के खेल में चली गई एक युवक की जान ! रायगढ़ से घरघोड़ा की खराब सड़क और अव्यवस्था के साथ ही रायगढ़ जिला प्रशासन की गंभीर अनियमिता बनी मौत का कारण! रायगढ़ : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की धूम बिना किसी तैयारी एवं व्यवस्था के पूरे […]


रायगढ़ : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हुआ गंभीर अनियमित उजागर कबड्डी खेल के खेल में चली गई एक युवक की जान ! रायगढ़ से घरघोड़ा की खराब सड़क और अव्यवस्था के साथ ही रायगढ़ जिला प्रशासन की गंभीर अनियमिता बनी मौत का कारण!

रायगढ़ : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की धूम बिना किसी तैयारी एवं व्यवस्था के पूरे प्रदेश भर में मची हुई है। गांव-गांव में विलुप्त होते खेलों को सजोने का काम भूपेश सरकार बिना किसी व्यवस्था के कर रही है। बेचारे भोले भाले खिलाड़ी बढ़-चढ़कर एवं ग्रामीण हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच एक दुखद खबर घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार से निकल कर आ रही है। जहां कबड्डी खेलने दौरान एक खिलाड़ी की हार्टअटैक से मौत हो गई। जिसकी मुख्य वजह है यह खेल को प्रशासन बिना किसी तैयारी से चालू करा दिया जाना है। कोई भी खेल शुरू करने से पहले खिलाड़ीयों का मेडिकल परीक्षण फिटनेस की जांच करने की जरूरत होती है क्या खेलने वाला युवक पुरी तरह से फीट है या नहीं पर यह सरकार बिना किसी व्यवस्था के यह ओलंपिक शुरू करा दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि एक युवक को कबड्डी खेलते हुए अपना जान से ही हाथ धोना पड़ गया है अब देखना यह है इसके जिम्मेदार कौन है किसे ठहराया जाता है या कोई कार्यवाही शुरू होगी भी नहीं या फिर सब कुछ यूं ही शांत हो जायेगा।

मृतक
घटना मंगलवार की शाम की है। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कबड्डी प्रतियोगिता चल रहा था। मंगलवार शाम कबड्डी खेल में पटकनी के दौरान युवक हार्टअटैक आया और ओ घायल हो गया। घायल युवक को घरघोड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तुरंत रायगढ़ रिफर कर दिया। रायगढ़ जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। रायगढ़ पहुंचने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Read More इंडिगो संकट पर पीएम मोदी की दो टूक, जनता की मुश्किलें बढ़ाने वाले नियम नहीं चलेंगे

खराब सड़क और प्रशासन की आधी अधुरी तैयारी व अव्यवस्था बनी मौत का कारण
मृतक युवक का नाम ठंडा राम मालाकार उम्र 35 वर्ष बताया जा रहा है। कबड्डी में पटखनी के दौरान वह सिर के बल गिरा जिसकी वजह से आया अटैक। साथ ही परिजनों ने बताया कि मौके पर फर्स्ट एड किट या किसी प्रकार की चिकित्सा व्यवस्था भी मौजूद नहीं था। घरघोड़ा-रायगढ़ सड़क खराब और जर्जर होने के कारण घरघोड़ा से रायगढ़ नहीं ले जा सके। तमनार पाली घाट मार्ग में रायगढ़ जाए जाने के दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।

Read More विवाह समारोह ने बनाया सियासत का संगम, मुख्यमंत्री साय और स्पीकर रमन सिंह समेत दिग्गज पहुंचे एक मंच पर

लेखक के विषय में

More News

ठगी पर फूटा गुस्सा: कारोबारी दीपक टंडन की नग्न कर सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल....

राज्य