- Hindi News
- कानून
- राजधानी रायपुर के 5 ढाबा संचालकों पर नगर निगम और फूड डिपार्टमेंट की गिरी गाज ...
राजधानी रायपुर के 5 ढाबा संचालकों पर नगर निगम और फूड डिपार्टमेंट की गिरी गाज ...
RAIPUR/ गंदगी और नियमों की अनदेखी पर बीते देर रात राजधानी रायपुर के 5 ढाबा संचालकों पर नगर निगम और फूड डिपार्टमेंट की गाज गिरी। 70 हजार का जुर्माना भी लगाया गया! ढाबा.. नाम सुनते ही स्वाद की तस्वीर बन जाती है..लेकिन रायपुर के कुछ ढाबों की हकीकत—भूख तो क्या, बीमार कर दे!बीते देर रात रायपुर नगर निगम और फूड डिपार्टमेंट की टीम जब अचानक पहुंची.. तो सच सामने था —किचन गंदा, सफाई गायब..और ड्रेनेज सीधा नाली से जुड़ा हुआ!लोगों की शिकायत थी — और मौके पर जाकर टीम ने खुद देखा कि हालात कितने खराब हैं। आपको बता दें कि यह कार्रवाई राजधानी रायपुर के बलबीर ढाबा, सीजी 04 ढाबा, इंडियन ढाबा, रेस्ट्रो ढाबा, और सिंघम रेस्ट्रो में की गई है।
वहीं इस विषय पर नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने साफ कहा — अब बर्दाश्त नहीं होगा।ढाबा संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई है — दोबारा गलती की तो सिर्फ जुर्माना नहीं, ढाबा होगा सील!आपको बता दें कि यह कार्रवाई सीधे रायपुर कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर के निर्देश पर की गई है —और संकेत साफ हैं —सफाई में लापरवाही..अब पड़ेगी भारी!
