छत्तीसगढ़ सरकार में कानून व्यवस्था पुरी तरह से हुआ ध्वस्त,…………..नही रहा अपराधियों में पुलिस का खौफ,सरेआम हो रहा है गुंडागर्दी और मारपीट

छत्तीसगढ़ सरकार में कानून व्यवस्था पुरी तरह से हुआ ध्वस्त,…………..नही रहा अपराधियों में पुलिस का खौफ,सरेआम हो रहा है गुंडागर्दी और मारपीट बिलासपुर : एक तरफ जहां पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है,दिन रात पुलिसिंग कर अपराधियों पर नकेल कसने की बात कर रही हैं,वही दूसरी ओर अपराधियों में इसका खौफ जरा भी दिखाई […]

छत्तीसगढ़ सरकार में कानून व्यवस्था पुरी तरह से हुआ ध्वस्त,…………..नही रहा अपराधियों में पुलिस का खौफ,सरेआम हो रहा है गुंडागर्दी और मारपीट

बिलासपुर : एक तरफ जहां पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है,दिन रात पुलिसिंग कर अपराधियों पर नकेल कसने की बात कर रही हैं,वही दूसरी ओर अपराधियों में इसका खौफ जरा भी दिखाई नही पड रहा हैं..

वही एक बार फिर पुलिस को चिढाने वाला वीडियो सामने आया हैं,जिसमें अपराधी लकड़ी के बत्ता से लैस हो महिला की घर में घुस कर पिटाई कर दिया और वहां से फरार भी हो गया,यह पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेरी का बताया जा रहा हैं। पुलिस ने उक्त मामलें में साधारण धारा 323,506 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रार्थिया को चलता कर दिया है ।

Read More Jet Fuel Prices Hike: हवाई सफर हो सकता है महंगा, लगातार तीसरे महीने बढ़े जेट फ्यूल के दाम

हम आपको बताते चले की बिलासपुर ही नहीं पुरे छत्तीसगढ़ में जहा एक ओर लगातार अपराध की बढ़ोत्तरी हो रही है। उसी तारतम्य में बढ़ते अपराध को देखते हुए बिलासपुर की पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर स्वयं रात्रि गस्त पर निकल रही हैं, इसके बावजूद अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द है कि वे दिन दहाड़े ही इस तरह महिला की पिटाई कर फरार हो जाने में कामयाब हो रहे हैं…

Read More वोटर लिस्ट अपडेट की तारीख बढ़ी! चुनाव आयोग ने SIR की समय सीमा 7 दिन आगे बढ़ाई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सकरी क्षेत्र अंतर्गत शैलेन्द्र नगर अमेरी में रहने वाली पीड़िता ने बताया की वह गृहणी का काम करती हैं,मोहल्ले में रहने वाले कपिल त्रिपाठी से आस पास के सभी लोग त्रस्त हैं,वह आये दिन लोगो से बदतमीजी व मारपीट करते रहता हैं,साथ ही मोहल्ले में अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा कर रखा हैं । एवं छोटी छोटी बातों पर मोहल्ले वासियों को मारने पीटने की धमकी चमकी देते रहता है ।

इसी मामलें को लेकर मोहल्ले की महिलाओं के द्वारा एक बैठक आयोजित कर उसके खिलाफ पुलिस कप्तान से शिकायत करने की सहमति बनाई,जिसकी जानकारी कपिल त्रिपाठी को होने पर उसने मोहल्ले की महिलाओं को देख लेने की धमकी दिया था ।

वही बीते दिनो शनिवार की शाम को करीब 4.30 बजे जब प्रार्थिया अपने घर के पास झाड़ू लगा रही थी,इसी दौरान सफेद रंग की एक्टीवा सी जी 10 ई पी 6610 में तथा एक नीले रंग की स्कुटी में अज्ञात लड़कों द्वारा प्रार्थिया की इस बात पर पिटाई कर दी कि वह उनके भैया यानी कि कपिल त्रिपाठी से पंगा ले रही हैं,और उस पर 03 लड़कों के द्वारा लकड़ी के बत्ता से ताबड़तोड़ पिटाई कर भाग निकले ।

उक्त हमले से महिला के दोनों पैर, दोनों हांथ एवं बाएं पीठ पर चोट लगा है।साथ ही महिला ने यह भी बताया है कि उन अपराधी लड़को से उसके व उसके परिवार के लोगों को जान का खतरा होना बताया है ।यह भी कहा की उनके द्वारा भविष्य में कभी भी इस तरह की घटना को पुनः दोहराया जा सकते है।

बहरहाल देखना यह होगा जहां पुलिस इन दिनों अपराधियो पर जिस तरह नकल कसने की बात कह रही हैं,शनिवार को हुए इस घटना में शामिल इन आरोपियों सहित इनके आका पर कब यह गांज गिराती हैं ।

लेखक के विषय में

More News

गोवा नाइटक्लब हादसे के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक की धरपकड़ जारी, सरकार हुई सख्त

राज्य