- Hindi News
- अंतर्राष्ट्रीय
- रक्षामंत्री का भुज एयरबेस दौरा,जानिए क्या है खास...
रक्षामंत्री का भुज एयरबेस दौरा,जानिए क्या है खास...
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात के भुज एयरबेस पहुँचे, जहाँ उन्होंने जवानों को संबोधित किया और साफ शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, यह तो बस ट्रेलर है... पूरी फिल्म दुनिया को तब दिखेगी जब वक्त आएगा।'
भुज एयरबेस से देश के रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को दो टूक संदेश दिया। उन्होंने कहा, 'वर्तमान सीजफायर एक प्रोबेशन है। अगर पाकिस्तान का रवैया बिगड़ा, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। राजनाथ सिंह इससे पहले श्रीनगर एयरबेस भी पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों की समीक्षा की। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के त्राल और शोपियां में पिछले तीन दिनों में दो बड़े एनकाउंटर हुए हैं। सेना और पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में छह आतंकवादी ढेर कर दिए गए। एक ऑपरेशन ऊँचे पहाड़ी इलाकों में हुआ, जबकि दूसरा गांव के बीचोंबीच — दोनों में सुरक्षा बलों ने पूरी सतर्कता के साथ आतंकियों का सफाया किया।
