- Hindi News
- पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर शाहिद के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज
पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर शाहिद के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर शाहिद के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज रायपुर : पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर शाहिद अली के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्जमुजगहन थाने की पुलिस कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तथा अनुभव प्रमाण पत्र जमा कर नौकरी करने के आरोप में अपराध दर्ज कर मामले की जांच […]

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर शाहिद के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज
रायपुर : पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर शाहिद अली के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज
मुजगहन थाने की पुलिस कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तथा अनुभव प्रमाण पत्र जमा कर नौकरी करने के आरोप में अपराध दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। भिलाई नेहरू नगर निवासी एसोशिएट प्रोफेसर ने शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक शैलेंद्र खंडेलवाल की शिकायत पर पुलिस ने डॉ. शाहिद अली के खिलाफ फर्जी दस्तावेज के आधार पर पत्रकारिता विश्व विद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर की नौैकरी हासिल करने के आरोप में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। इस संबंध में शैलेंद्र ने पुलिस को साहिद अली द्वारा नौकरी हासिल करने जिन फर्जी दस्तावेजों का साहरा लिया गया है, उसकी कॉपी सौंपी है।




शैलेंद्र ने पुलिस को बताया है कि शाहिद अली ने गुरुघासीदास विश्व विद्यालय के नाम से फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के साथ अन्य कुटरचित दस्तावेज तैयार कर नौैकरी हासिल की है। इस संबंध में शैंलेंद्र ने पत्रकारिता विश्व विद्यालय प्रबंधन को शाहिद अली द्वारा फर्जी दस्तावेज की कॉपी तथा साक्ष्य प्रस्तुत किया है। पुलिस मामले की पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।