ED RAID BREAKING : सीए के खाते में सट्टे का ट्रांजेक्शन, सोना समेत नकद जब्त

ED RAID BREAKING : सीए के खाते में सट्टे का ट्रांजेक्शन, सोना समेत नकद जब्त रायपुर : महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी ने राजधानी के अवंति विहार निवासी चार्टेड अकाउंटेंड हर्षल सदवानी के घर पर दबिश दी है। मिली जानकारी के मुताबिक हर्षल पियूष भाटिया का सीए है। उसके खाते में सट्टे से जुड़ा […]

ED RAID BREAKING : सीए के खाते में सट्टे का ट्रांजेक्शन, सोना समेत नकद जब्त

रायपुर : महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी ने राजधानी के अवंति विहार निवासी चार्टेड अकाउंटेंड हर्षल सदवानी के घर पर दबिश दी है। मिली जानकारी के मुताबिक हर्षल पियूष भाटिया का सीए है। उसके खाते में सट्टे से जुड़ा लंबा ट्रांजेक्शन मिला है। इसके अलावा उसके घर से 3 अलमारियों से भारी मात्रा में सोना और तीन बैग में करीब 20 से 25 लाख रुपए नकदी बरामद हुआ है। ईडी ने उसके कंप्यूटर का सीपीयू, मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किया है।‌ घर में स्थित उसके ऑफिस को भी सील कर ईडी सुबह 6 बजे रवाना हो‌ गई है। मामले में और बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

लेखक के विषय में

More News

'सुशासन की जीत, सामाजिक न्याय की जीत', बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन

राज्य