- Hindi News
- अपराध
- रायपुर ब्रेकिंग: रेलवे स्टेशन के बाहर कोकीन के साथ युवक गिरफ्तार, 80 लाख की ड्रग्स जब्त
रायपुर ब्रेकिंग: रेलवे स्टेशन के बाहर कोकीन के साथ युवक गिरफ्तार, 80 लाख की ड्रग्स जब्त
रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेलवे स्टेशन के बाहर गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को कोकीन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन की बरामदगी से राजधानी में सक्रिय ड्रग तस्करी नेटवर्क को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, जब्त की गई कोकीन को नए साल के जश्न के दौरान खपाने की योजना थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि नशीला पदार्थ कहां से लाया गया और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
यह मामला गंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर ड्रग सप्लाई चेन और संभावित अंतरराज्यीय कनेक्शन को लेकर जल्द बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल, आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले की गहन जांच जारी है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
