- Hindi News
- अपराध
- एसीबी का ताबड़तोड़ एक्शन, कोरबा और जांजगीर में रिश्वत लेते पकड़े गए शिक्षक और पटवारी
एसीबी का ताबड़तोड़ एक्शन, कोरबा और जांजगीर में रिश्वत लेते पकड़े गए शिक्षक और पटवारी
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के कोरबा और जांजगीर चांपा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोरबा में एसीबी ने एक शिक्षक को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। वहीं जांजगीर चांपा में एक पटवारी 17500 रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया गया। दोनों ही मामलों में शिकायतकर्ताओं ने बिलासपुर एसीबी से शिकायत की थी।
पहला मामला कोरबा का है। यहां माध्यमिक शाला बेला के शिक्षक विनोद कुमार सांडे को रामायण पटेल नाम के एक प्रधान पाठक से दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। विनोद ने रामायण पटेल की शिक्षिका पत्नी का ट्रांसफर रुकवाने के बदले यह राशि मांगी थी। विनोद खुद को शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों का करीबी बताकर ट्रांसफर रुकवाने का दावा कर रहा था। लेकिन रामायण पटेल ने रिश्वत देने के बजाय एसीबी से शिकायत कर दी। एसीबी ने शिकायत की जांच की और सही पाए जाने पर शिक्षक विनोद को रामायण पटेल के घर से ही दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
दूसरा मामला जांजगीर चांपा जिले का है। जांजगीर के पुराना चंदनिया पारा निवासी सत्येंद्र कुमार राठौर ने पटवारी कार्यालय में तैनात बालमुकुंद राठौर के खिलाफ एसीबी से शिकायत की थी। सत्येंद्र अपनी पुश्तैनी जमीन से अपनी दो बुआ का नाम हटवाना चाहते थे। इस काम के लिए वह पटवारी दफ्तर के कई चक्कर लगा चुके थे। आखिर में पटवारी ने इस काम के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सत्येंद्र ने एसीबी से शिकायत की। एसीबी ने पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पटवारी को 17500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है।
