Raipur Breaking: देवेंद्र नगर में चाकूबाजी की दर्दनाक घटना, युवक की मौत, परिजन पुलिस से नाराज

रायपुर: राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि 2025 में अपराध दर 2024 की तुलना में कम हुई है, लेकिन राजधानी में प्रतिदिन बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं इस दावे को चुनौती दे रही हैं।

ऐसा ही एक दर्दनाक मामला देर रात देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर के युवक अमन को फाफाडीह दुकान के पास कुछ युवकों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई।WhatsApp Image 2026-01-08 at 12.51.28 PM

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला। घटना के बाद परिजनों ने देवेंद्र नगर थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में नारेबाजी की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुबह भी परिजन थाने के सामने जमे हुए हैं और तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है।

Read More छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर भर्ती-पदोन्नति को रफ्तार, मंत्री टंकराम वर्मा का ऐलान, 595 की सीधी भर्ती शुरू

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: बाइक रेसिंग के दौरान नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर गई जान

राज्य