RAIPUR में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार! मेकाहारा अस्पताल के गेट पर मिला नवजात का शव, पॉलीथिन में भर फेंककर भागा आरोपी

रायपुर: रायपुर में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। राजधानी के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल मेकाहारा अस्पताल के इमरजेंसी गेट के पास आज सुबह नवजात का शव मिला। पुलिस के मुताबिक, शव को पॉलीथिन में भरकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेंका और फरार हो गया।

सुबह-सुबह यह दृश्य देखकर अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों और आगंतुकों ने तुरंत पुलिस और अस्पताल अधिकारियों को सूचना दी। अस्पताल के डॉक्टरों ने शव को मरचुरी भेजकर पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार किया। मौदहापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पुलिस CCTV फुटेज और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा कैमरों की जांच कर आरोपी की पहचान में जुट गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नवजात के शव की पहचान और कारण का पता लगाने के लिए पूरी गहन जांच की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने भी परिसर में सुरक्षा बढ़ाने और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है। इस दर्दनाक मामले ने राजधानी में एक बार फिर से मानवता पर सवाल उठाए हैं। पुलिस जल्द ही इस दिल दहला देने वाली घटना के आरोपी तक पहुँचने की कोशिश कर रही है।

Read More छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘कार्टून क्लैश’: BJP का दावा- हम विकास, वो ड्रामा

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य