- Hindi News
- अपराध
- GGU के छात्रों को NSS कैंप में जबरन पढ़वाया गया नमाज़!छात्रों ने किया सनसनीखेज खुलासा,थाने में की शि...
GGU के छात्रों को NSS कैंप में जबरन पढ़वाया गया नमाज़!छात्रों ने किया सनसनीखेज खुलासा,थाने में की शिकायत….

बिलासपुर : गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा है। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कैंप में हिंदू छात्रों से जबरन नमाज़ पढ़वाने का सनसनीखेज आरोप सामने आया है। मामले को लेकर छात्रों ने कोनी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, यह कैंप 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 159 छात्र–छात्राएं शामिल हुए थे। छात्रों का आरोप है कि 30 मार्च को ईद के दिन कैंप में सभी प्रतिभागियों से नमाज़ अदा कराई गई, जबकि उनमें से सिर्फ 4 छात्र ही मुस्लिम समुदाय से थे, बाकी सभी हिंदू थे।
https://twitter.com/Haribhoomi95271/status/1912069819542937831?s=19
छात्रों ने विश्वविद्यालय के NSS कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने जबरदस्ती धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर किया। इस घटना को लेकर कैंप में मौजूद कई छात्र असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन विरोध करने पर उन्हें चुप करा दिया गया। छात्रों ने इस पूरे मामले की शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई है। हालांकि देखना होगा कि इस मामले को पुलिस और विश्विद्यालय प्रबंधन किस तरह लेता है, क्योंकि मामला गंभीर है और यहां छात्र अब खुलकर इस घटना का विरोध कर रहे हैं। देखे वीडियो...