- Hindi News
- अपराध
- खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई से खुला रेत माफिया का राज, भाजपा नेता पर संरक्षण का आरोप
खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई से खुला रेत माफिया का राज, भाजपा नेता पर संरक्षण का आरोप
बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र में शनिवार को खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तोरवा लालखदान रोड स्थित कान्हा परिसर के निकट एक अवैध डंपिंग जोन पर छापा मारा। यह डंपिंग जोन कथित रूप से भाजपा के एक दिग्गज नेता से जुड़ा हुआ है।सूत्रों के अनुसार, नेता पर एक बिल्डर पर दबाव डालने का आरोप है ताकि डंप की गई रेत को अपना बताकर जब्ती से बचाया जा सके। खनिज विभाग की टीम ने मौके पर दस्तावेजों की जांच की, लेकिन कार्रवाई को अधूरा छोड़ अधिकारी लौट गए।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोपका के कुटीपारा क्षेत्र से प्रतिदिन 50 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत भरकर अरपा चेक डैम के रास्ते इस डंपिंग जोन तक पहुंचाई जाती हैं। इस पूरे मामले में न्यायधानी के एक प्रभावशाली 'धानी' का नाम सामने आ रहा है, जो न केवल भाजपा से जुड़ा हुआ है, बल्कि उसे एक वरिष्ठ राजनेता का संरक्षण भी प्राप्त है।
