- Hindi News
- अपराध
- अंबिकापुर: धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक की संदिग्ध मौत, फांसी पर लटकी मिली लाश, इलाके में हड़कंप
अंबिकापुर: धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक की संदिग्ध मौत, फांसी पर लटकी मिली लाश, इलाके में हड़कंप
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है। केरजू धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक दिनेश गुप्ता का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक दिनेश गुप्ता सीतापुर के केरजू धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे. वह शुक्रवार रात से मानसिक रूप से विचलित थे. रात 1 से 1:30 बजे के बीच घर लौटे. बताया जा रहा है कि कुछ देर दिनेश ने मौत को गले लगाया लिया. इस बीच पैसों के लेन-देन से जुड़ा मामला भी सामने आ रहा है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दिनेश गुप्ता के शव को सुरक्षित नीचे उतार कर कब्जे में लिया गया. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलाहाल मौत का कारण अज्ञात है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
