- Hindi News
- अपराध
- रायगढ़ पुलिसकर्मियों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ग्रामीण से मांगे पैसे, SP ने TI और दो आरक्ष...
रायगढ़ पुलिसकर्मियों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ग्रामीण से मांगे पैसे, SP ने TI और दो आरक्षकों को किया लाइन अटैच
रायगढ़ पुलिस की छवि पर दाग, सायबर डीएसपी को सौंपी गई निष्पक्ष जांच की कमान
रायगढ़/ रायगढ़ में तीन पुलिसकर्मियों पर ग्रामीण से अवैध वसूली का आरोप लगा है। शिकायत की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस और दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। तीनों को रक्षित केंद्र रायगढ़ भेजा गया है और मामले की निष्पक्ष जांच के लिए साइबर शाखा के उप पुलिस अधीक्षक को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पूरा मामला एक ग्रामीण की शिकायत के बाद सामने आया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि घरघोड़ा थाना के पुलिसकर्मियों ने उस पर झूठा आरोप लगाकर महुआ शराब बनाने और बेचने का मामला दर्ज करने की धमकी दी। शिकायतकर्ता के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने उस पर छोटा केस बनाकर छोड़ने की बात कहते हुए पैसों की मांग की।

शिकायत की जांच के लिए गठित टीम ने जब तथ्यों की पड़ताल की, तो रिपोर्ट में थाना प्रभारी और दोनों आरक्षकों की भूमिका संदिग्ध और लापरवाहीपूर्ण पाई गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तीनों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करते हुए स्थानांतरित कर दिया।
