- Hindi News
- अपराध
- ACB की बड़ी कार्यवाही: जमीन से नाम हटाने के बदले 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार
ACB की बड़ी कार्यवाही: जमीन से नाम हटाने के बदले 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार
ACB की बड़ी कार्यवाही: जमीन से नाम हटाने के बदले 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में ACB ने पटवारी बालमुकुंद राठौर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जमीन से नाम हटाने के लिए मांगी थी घूस।
जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जांजगीर पटवारी कार्यालय में पदस्थ बालमुकुंद राठौर ने शिकायतकर्ता से जमीन में से बहन का नाम हटाने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की थी। ACB की टीम ने आज 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे जाल बिछाया। शिकायतकर्ता को कैमिकल लगे नोट देकर पटवारी के पास भेजा गया, और जैसे ही उसने पैसे लिए, टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे पकड़ लिया। 
रिश्वत के बाद केमिकल युक्त नोटों की पुष्टि के लिए जब पटवारी के हाथ पानी में डाले गए तो वे रंगे हुए पाए गए। शिकायतकर्ता सत्येंद्र कुमार राठौर ने मामले में इस संबंध में उन्होंने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी की कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी पटवारी को जिला न्यायालय जांजगीर में पेश किया जाएगा।
