- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- रायपुर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, IAS निरंजन दास की संपत्ति कुर्क
रायपुर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, IAS निरंजन दास की संपत्ति कुर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के समय हुए शराब घोटाले के मामले में ईडी (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त IAS निरंजन दास और 30 अन्य आबकारी अधिकारियों की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।
कुर्क की गई संपत्ति की जानकारी
ईडी के मुताबिक, कुल 38.21 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है। इसमें शामिल हैं:
- 78 अचल संपत्तियां: आलीशान बंगले, प्रीमियम कॉम्प्लेक्स में फ्लैट, व्यावसायिक दुकानें और विशाल कृषि भूमि।
- 197 चल संपत्तियां: उच्च मूल्य की सावधि जमा (FD), बैंक खातों में शेष राशि, जीवन बीमा पॉलिसियां, इक्विटी शेयर और म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो।
घोटाले का वित्तीय नुकसान
ईडी ने बताया कि इस शराब घोटाले के कारण राज्य के खजाने को लगभग 2,800 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। ईडी की जांच PMlA (2002) के तहत जारी है और आगे के खुलासों के आधार पर नुकसान की राशि संशोधित की जा सकती है।
कार्रवाई का मकसद
ईडी का उद्देश्य है कि इस वित्तीय घोटाले में शामिल अधिकारियों की अवैध संपत्तियों को कुर्क कर राज्य के हित की सुरक्षा की जा सके। अधिकारियों ने कहा कि मामले में जल्द ही अधिक खुलासे और गिरफ्तारियां संभव हैं।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
