- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, कांग्रेस विधायकों ने किया सदन का बहिष्कार, पहुंचे ED दफ्त...
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, कांग्रेस विधायकों ने किया सदन का बहिष्कार, पहुंचे ED दफ्तर
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, कांग्रेस विधायकों ने किया सदन का बहिष्कार, पहुंचे ED दफ्तर
रायपुर में ईडी द्वारा चैतन्य बघेल की हिरासत के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया। सभी विधायक विरोध में ईडी दफ्तर पहुंच रहे हैं
रायपुर। विधानसभा में शुक्रवार को भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश का मामला गूंजा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी के हिरासत में लिए जाने पर हंगामा मचाया. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन की दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार किया. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि सदन के बाहर ईडी का दबाव है.
भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ा है. आज बच्चे का जन्मदिन है, और उसे उठा लिया गया है. ये सब सरकार के दबाव में हो रहा है. आज के दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं. विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार करने के बाद कांग्रेस विधायकों के साथ नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने अपने कक्ष में आपात बैठक शुरू की. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के तमाम विधायक मौजूद हैं. खबर लिखे जाने तक सभी कांग्रेस विधायक ED दफ्तर पहुंच रहे है.
