राजनीतिक विवाद: कांग्रेस नेता विनोद तिवारी को मिली जमानत, 2 साल पुराने मामले में भेजे गए थे जेल

रायपुर: रायपुर में 2 साल पुराने राजनीतिक प्रदर्शन से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी को अदालत से जमानत मिल गई है। इससे पहले गैर-जमानती धाराओं के तहत उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्हें केंद्रीय जेल रायपुर भेजा गया था।

ताजा सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तथ्यों और कानूनी पहलुओं पर विचार करते हुए तिवारी को सशर्त जमानत प्रदान की। जमानत मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में राहत की लहर दौड़ गई और पार्टी नेताओं ने फैसले का स्वागत किया।

गौरतलब है कि तिवारी पर कानून व्यवस्था भंग करने और प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना के आरोप लगे थे। जेल भेजे जाने के बाद कांग्रेस ने इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित कार्रवाई बताया था। जमानत के बाद अब इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी, वहीं सियासी बयानबाजी और तेज होने के आसार हैं।

Read More महादेव और स्काईएक्सचेंज सट्टेबाजी घोटाले में ईडी का बड़ा हमला, 91 करोड़ की संपत्ति जब्त

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: बाइक रेसिंग के दौरान नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर गई जान

राज्य