- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- बांग्लादेश हिंसा के बीच रायपुर में ‘ऑपरेशन समाधान’, 100 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में, जांच जारी
बांग्लादेश हिंसा के बीच रायपुर में ‘ऑपरेशन समाधान’, 100 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में, जांच जारी
रायपुर। बांग्लादेश में हिंसा और रोहिंग्या घुसपैठ की आशंका के बीच राजधानी रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी और जांच की। इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन समाधान’ रखा गया है।
तड़के सुबह से चलाया गया छापेमारी अभियान
रायपुर पुलिस ने मोवा, खमतराई, टिकरापारा, उरला और सिविल लाइन क्षेत्रों में सुबह करीब 4 बजे से अचानक छापेमारी शुरू की। इस दौरान 1,000 से ज्यादा बाहरी लोगों की पहचान जांची गई और 100 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
हिरासत में लिए गए लोग और जांच
पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए अधिकतर लोग ऑटो चालक और मजदूरी का काम करने वाले हैं। कई के पास पहचान से जुड़े दस्तावेज अधूरे पाए गए। सभी संदिग्धों को पुलिस लाइन में लाकर तकनीकी और मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कुछ लोगों के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बॉर्डर से जुड़े होने की आशंका जताई गई है।
पुलिस की सतर्कता और जांच जारी
इस अभियान को एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह की निगरानी में चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि पूरे शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा बलों को दें।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
