- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- क्रूज शिप से लग्जरी कार तक: ईडी की जांच में फंसा यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी, जाने...
क्रूज शिप से लग्जरी कार तक: ईडी की जांच में फंसा यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी, जाने...
लखनऊ: यूट्यूबर और फैंटेसी क्रिकेट स्टार अनुराग द्विवेदी की दुबई क्रूज वेडिंग की भव्यता ने अब उसे जांच की लकीर पर ला दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके आलीशान जीवन और संपत्तियों की जांच तेज कर दी है, जिससे सोशल मीडिया स्टार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अफवाहें गरमा गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने अनुराग के लखनऊ, उन्नाव और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। जांच के दौरान उनके बैंक खाते, डिजिटल दस्तावेज, नकदी और लग्जरी कारें जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है।
जांच में सामने आया है कि अनुराग ने दुबई क्रूज शिप पर आयोजित शादी के साथ-साथ कई संपत्तियों और निवेशों को कथित अवैध धन से जोड़ा। एजेंसी ने उनके बैंक खाते और निवेश फ्रीज कर दिए हैं।
ईडी का मानना है कि यूट्यूबर ने कथित अवैध ऑनलाइन सट्टा और बेटिंग गतिविधियों से कमाई गई रकम का इस्तेमाल शानदार जीवनशैली और संपत्तियों के अधिग्रहण में किया। जांच अभी जारी है और एजेंसी ने आगे की कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
