अस्पताल पहुंचे पत्रकार साथी: दुर्घटना में घायल विनोद श्रीवास्तव का हाल जाना, मदद का दिया भरोसा

बिलासपुर। शहर के वरिष्ठ पत्रकार विनोद श्रीवास्तव एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं जिनका इलाज लाइफ केयर अस्पताल में चल रहा है। खबर मिलते ही शहर के कई नामी पत्रकार उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। पत्रकार अजीत मिश्रा संदीप करिहार विजय क्रांति तिवारी और कैलाश यादव ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से चर्चा की और विनोद श्रीवास्तव के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान सभी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की और परिवार को ढांढस बंधाया।

परिजनों से मिले साथी और बोले: हम सब साथ हैं, फिक्र न करें

अस्पताल पहुंचे पत्रकारों के दल ने विनोद श्रीवास्तव की बहन से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल घड़ी में पूरा पत्रकार जगत उनके साथ खड़ा है। इलाज में किसी भी तरह की कमी न आए इसके लिए पत्रकारों ने अस्पताल प्रबंधन से भी बात की। साथियों ने कहा कि विनोद भाई को हर संभव सहायता और मदद दी जाएगी ताकि वे जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें और दोबारा कलम थाम सकें।

Read More इंस्टाग्राम रील ने पहुंचाया जेल: चाकू लहराकर वीडियो बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने 3 युवकों को किया गिरफ्तार

डॉक्टरों से ली अपडेट और जानी चोट की गंभीरता

Read More छत्तीसगढ़ में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर सख्ती: SUDA ने जारी किए कड़े नियम, उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना

अजीत मिश्रा ने बताया कि डॉक्टरों ने विनोद श्रीवास्तव की हालत स्थिर बताई है और उनका इलाज सही दिशा में चल रहा है। शहर के पत्रकारों का इस तरह एकजुट होकर अपने साथी की मदद के लिए आगे आना एक अच्छी मिसाल पेश कर रहा है। 

 

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: बाइक रेसिंग के दौरान नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर गई जान

राज्य