- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- जगदलपुर महिंद्रा शोरूम पर एक्सचेंज स्कैम का आरोप: फर्जी दस्तावेज़ पर दो कैम्पर बेचने का मामला, व्याप...
जगदलपुर महिंद्रा शोरूम पर एक्सचेंज स्कैम का आरोप: फर्जी दस्तावेज़ पर दो कैम्पर बेचने का मामला, व्यापारी ने कराई FIR, जांच शुरू
जगदलपुर। शहर के बालाजी महिंद्रा शोरूम पर वाहन एक्सचेंज के नाम पर बड़े घोटाले का आरोप लगा है। बचेली के व्यापारी कमल किशोर माकन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि एक्सचेंज के लिए दी गई उनकी दो पुरानी कैम्पर गाड़ियों को शोरूम ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर तीसरे व्यक्ति को बेच दिया, जबकि उन्हें लगातार गुमराह किया जाता रहा।
कमल माकन के अनुसार, उन्होंने पहले तीन पुरानी गाड़ियों के बदले 12 नई कैम्पर और 3 स्कॉर्पियो खरीदी थीं। बाद में दी गई दो पुरानी कैम्पर गाड़ियों को शोरूम ने बगैर जानकारी दूसरों को बेच दिया। मालिक राजीव कपूर और जीएम नीरज तिवारी ने भी शिकायतों पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
टीआई मधुनाथ ध्रुव ने बताया कि मामले में अनियमितता, गाड़ी न लौटाने और गुमराह करने के आरोपों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है और शोरूम प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है। वहीं शोरूम के जीएम नीरज तिवारी ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि कमल माकन ने एक स्टाफ के साथ मिलकर बैकडोर डील करने की कोशिश की थी।
वहीं पूर्व एक्सचेंज मैनेजर आरितोश ठाकुर ने दावा किया कि कंपनी के जीएम और अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से माकन की गाड़ी अन्य व्यक्ति को बेची गई और बाद में गाड़ी वापस ले ली गई। उनका कहना है कि गाड़ियाँ अभी भी यार्ड में खड़ी हैं और ग्राहक को वाहन या पैसा वापस मिलना चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे और खुलासे होने की संभावना है।
