- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- MCB: कक्षा छोड़ नशे में लड़खड़ाता शिक्षक, बार-बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं—शराबी शिक्षक पर व...
MCB: कक्षा छोड़ नशे में लड़खड़ाता शिक्षक, बार-बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं—शराबी शिक्षक पर विभाग मेहरबान?
मनेन्द्रगढ़ चिरिमिरी भरतपुर जिले के विकासखंड भरतपुर के संकुल केंद्र मड़ी सरई अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला महा दौली में पदस्थ शिक्षक त्रिभुवन सिंह का विद्यालय परिसर में शराब के नशे में घूमते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में शिक्षक लड़खड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे स्कूल की कार्यप्रणाली और शिक्षा विभाग की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि विभागीय मॉनिटरिंग की कमी के कारण ऐसे शिक्षक नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वे सवाल उठा रहे हैं कि जो शिक्षक स्वयं संभलने की स्थिति में नहीं है, वह बच्चों को कैसी शिक्षा देगा। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पहली घटना नहीं है। पहले भी शिकायतें की गईं, लेकिन हर बार मामले को लीपापोती कर दबा दिया गया।
इस घटना से शिक्षा विभाग की छवि पर भी आंच आई है। लोगों ने मांग की है कि शिक्षक त्रिभुवन सिंह के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए और विभाग अपनी मॉनिटरिंग व्यवस्था को मजबूत करे, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
