- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- सिर्फ आधा गिलास पीया!… नशे में धुत टीचर ने स्कूल में मचाया बवाल, वीडियो देख लोग हो गए हैरान
सिर्फ आधा गिलास पीया!… नशे में धुत टीचर ने स्कूल में मचाया बवाल, वीडियो देख लोग हो गए हैरान
सरगुजा: मैनपाट ब्लॉक के वंदना प्राइमरी स्कूल का शिक्षक राज प्रताप सिंह शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया। वीडियो में वह खुद स्वीकारते दिख रहे हैं कि उन्होंने सिर्फ 20 रुपए की आधी गिलास देसी शराब पी थी। नशे में शिक्षक ने बच्चों की मौजूदगी में उठक-बैठक करनी शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पत्रकारों को दी। वीडियो में टीचर धुत नजर आ रहे हैं और अपने व्यवहार पर खुद सजा देने के लिए उठक-बैठक करते दिख रहे हैं। स्कूल में इस समय 60 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे।
बीईओ बोले- कड़ी कार्रवाई होगी
मैनपाट बीईओ योगेश शाही ने कहा कि ऐसे शिक्षकों पर विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। टीचर पहले भी शराब पीने की शिकायत में नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन अब फिर से मामला सामने आया है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
