- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला को मिली बड़ी जिम्मेदारी, NSG में बने ग्रुप कमांडर
छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला को मिली बड़ी जिम्मेदारी, NSG में बने ग्रुप कमांडर
रायपुर: छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) में ग्रुप कमांडर नियुक्त किया गया है। यह पद पुलिस अधीक्षक (SP) स्तर के समकक्ष माना जाता है।
केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को औपचारिक पत्र भेज दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला को तत्काल कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया है, ताकि वे अपनी नई जिम्मेदारी संभाल सकें।
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड में ग्रुप कमांडर का पद बेहद अहम माना जाता है, जहां आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी अभियानों से जुड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई जाती हैं। जितेंद्र शुक्ला की इस नियुक्ति को राज्य कैडर के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
