अंबिकापुर में बड़ा खुलासा: कपिल मित्तल एंड संस के गोदाम से नकली सिगरेट की खेप बरामद, पुलिस ने मारा धावा

अंबिकापुर। अंबिकापुर में मशहूर ब्रांडों के पैकेट में नकली सिगरेट की सप्लाई किए जाने के रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने कपिल मित्तल एंड संस के अग्रसेन मार्ग स्थित गोदाम और राम मंदिर रोड स्थित आवास पर छापा मारकर भारी मात्रा में फर्जी सिगरेट बरामद की है।

दो पिकअप में भरी मिली नकली सिगरेट की बड़ी खेप
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो पिकअप वाहनों से गोल्ड फ्लेक, फ्लेग, लिबर्टी और इंडीमेंड जैसे नामी ब्रांडों के पैकेट में भरी भारी मात्रा में नकली सिगरेट बरामद की। लंबे समय से बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर फर्जी उत्पाद बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर कंपनी के अधिकारी पिछले एक साल से इस पूरे नेटवर्क की गतिविधियों पर निगरानी बनाए हुए थे।635161-1024x579

ITC अधिकारी की शिकायत पर FIR
दिल्ली स्थित ITC कंपनी के अधिकारी सदानंद मिश्रा द्वारा कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने कॉपीराइट्स एक्ट (संशोधित अधिनियम) समेत कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Read More सूरजपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल! PHC बंद, कार में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

मुख्य आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई
राम मंदिर रोड निवासी कपिल मित्तल को इस अवैध सप्लाई चेन का मुख्य आरोपी मानते हुए कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है और जल्द ही और खुलासे संभव हैं।

Read More दुर्ग ब्रेकिंग: लोहे की बीम से लदा ट्रक पलटा, बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य