- Hindi News
- छत्तीसगढ़ में CBI का छापाः HCL के पूर्व CMD संतोष शर्मा के यहाँ छापा, सीबीआई की 13 सदस्यीय टीम कर रह...
छत्तीसगढ़ में CBI का छापाः HCL के पूर्व CMD संतोष शर्मा के यहाँ छापा, सीबीआई की 13 सदस्यीय टीम कर रही कार्यवाही

छत्तीसगढ़ में CBI का छापाः HCL के पूर्व CMD संतोष शर्मा के यहाँ छापा, सीबीआई की 13 सदस्यीय टीम कर रही कार्यवाही दुर्ग/भिलाई : HCL याने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पूर्व CMD संतोष शर्मा के भिलाई स्थित निवास पर CBI ने छापे की कार्यवाही की है। उक्त समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है।संतोष शर्मा […]

छत्तीसगढ़ में CBI का छापाः HCL के पूर्व CMD संतोष शर्मा के यहाँ छापा, सीबीआई की 13 सदस्यीय टीम कर रही कार्यवाही
दुर्ग/भिलाई : HCL याने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के पूर्व CMD संतोष शर्मा के भिलाई स्थित निवास पर CBI ने छापे की कार्यवाही की है। उक्त समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है।संतोष शर्मा के मैत्रीकुंज, तालपुरी और टाउनशिप के सेक्टर 2 स्थित आवास में यह कार्यवाही जारी है। बताया गया है कि CBI की इस टीम में 13 सदस्य हैं।इनका नेतृत्व झारखंड CBI के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।
प्रेस मीडिया से दूरी
सीबीआई की कार्यवाही को लेकर कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन खबरें हैं कि यह छापे मध्यप्रदेश के मलाजखंड में 200 करोड़ की लागत के किसी प्लांट लगाने का है, जिसमें संतोष शर्मा ने क़रीब दस करोड़ रुपए का भुगतान कंपनी को कर दिया जबकि काम नहीं हुआ था और कंपनी काम अधूरा छोड़ चली गई।इस मामले में CBI जाँच चल रही है।