- Hindi News
- बिलासपुर
- अवैध घुसपैठियों पर बीजेपी ने कांग्रेस को विधानसभा में घेरने के बाद अब AI वीडियो जारी कर साधा निशाना,...
अवैध घुसपैठियों पर बीजेपी ने कांग्रेस को विधानसभा में घेरने के बाद अब AI वीडियो जारी कर साधा निशाना,देखे
अवैध घुसपैठियों पर बीजेपी ने कांग्रेस को विधानसभा में घेरने के बाद अब AI वीडियो जारी कर साधा निशाना,देखे
छत्तीसगढ़ में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला तेज किया। विधानसभा में घेरने के बाद अब AI वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर साधा निशाना। गृह मंत्री ने कार्रवाई की जानकारी दी।
रायपुर। दिल्ली, बिहार और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा लगातार तूल पकड़ रहा है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने विधानसभा में इस विषय पर कांग्रेस को घेरा था, और अब सोशल मीडिया पर एक एआई वीडियो जारी कर फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किए गए वीडियो में कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने प्रदेश में बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह दी है। पोस्ट में कहा गया है कि अब “सुशासन की सरकार” ऐसे अवैध घुसपैठियों को छत्तीसगढ़ से सीधे बांग्लादेश डिपोर्ट करेगी।
बता दें कि एक दिन पहले ही मंगलवार को भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, धरमजीत सिंह और भावना बोहरा ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए प्रदेश में घुसपैठियों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. अजय चंद्राकर ने दावा किया कि राज्य में करीब 5 हजार बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद हैं, जो आधार कार्ड, राशन कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी सिस्टम में कुछ लोग इन घुसपैठियों की मदद कर रहे हैं और डिटेंशन सेंटर बनाने की मांग की थी.
रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्हित करने की मांग
विधायक धरमजीत सिंह ने रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्हित करने की मांग उठाई, जबकि भावना बोहरा ने आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्रों की गहन जांच की बात कही. विधायक सुशांत शुक्ला ने बेलतरा क्षेत्र में बांग्लाभाषी लोगों द्वारा आदिवासी जमीनों पर कब्जे का आरोप लगाया और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने की बात कही. वहीं, राजेश मूणत ने रायपुर के संजय नगर और टिकरापारा में बीएसयूपी मकानों में बाहरी लोगों के बसने का मुद्दा उठाया.
https://twitter.com/BJP4CGState/status/1945159059138916594?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1945159059138916594%7Ctwgr%5E2bf122e83c2907e564d798fdb5fa7c19529eb308%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fbjp-targets-congress-by-releasing-ai-video-on-bangladeshi-intruders%2F
गृह मंत्री ने बताया ऐप के जरिए हो रही पहचान
गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि घुसपैठियों के खिलाफ कई जिलों में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने डिटेंशन सेंटर की जरूरत से इनकार करते हुए रायपुर में 100 सीटर बोर्डिंग सेंटर बनाने की घोषणा की, जहां चिन्हित घुसपैठियों को रखकर बीएसएफ के हवाले किया जाएगा. बीएसएफ उन्हें डिपोर्ट करेगा. शर्मा ने बताया कि विशेष टास्क फोर्स (STF) का गठन किया गया है और एम-आधार ऐप के जरिए संदिग्धों का सत्यापन हो रहा है. अब तक 19 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
महामाया पहाड़ी पर कब्जे का जिक्र
अजय चंद्राकर ने पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव के पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि महामाया पहाड़ी पर कब्जा हो चुका है और पश्चिम बंगाल “बांग्लादेश” बन गया है. उन्होंने सवाल उठाया कि चार राज्यों को पार कर घुसपैठिए छत्तीसगढ़ कैसे पहुंचे. गृह मंत्री ने जवाब दिया कि टोल-फ्री नंबर जारी कर जनता को जागरूक किया जा रहा है और “जय छत्तीसगढ़” अभियान के तहत सभी विधायकों को शामिल होने का आह्वान किया.
