1000 पेटी शराब तस्करी मामला: फरार पंकज सिंह रायपुर से गिरफ्तार

बिलासपुर | चुनाव से पहले 1000 पेटी अवैध शराब जब्ती मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी पंकज सिंह को एसीसीयू की टीम ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देर रात आरोपी को बिलासपुर लाकर सिविल थाने के सुपुर्द किया, जहां आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में पहले ही दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक अन्य आरोपी बघेल अभी भी फरार है।
कैसे पकड़ा गया पंकज सिंह?
शराब तस्करी के इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस को लंबे समय से पंकज सिंह की तलाश थी। आरोप था कि चुनाव से पहले 1000 पेटी शराब को गोवा से फर्जी परमिट के जरिए बिलासपुर लाया गया था। जब आबकारी विभाग ने बिलासपुर के छतौना रोड पर कंटेनर पकड़ा, तो इसमें भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। इस दौरान मौके से यूपी और नोएडा के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पूछताछ में खुलासा किया कि यह खेप पंकज सिंह को डिलीवर की जानी थी।
फर्जी परमिट और होलोग्राम के बिना पकड़ी गई थी शराब
इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा तब हुआ जब जांच में पता चला कि शराब गोवा से लाने के लिए भूटान के नाम से फर्जी परमिट तैयार किया गया था। इतना ही नहीं, जब्त की गई शराब बिना होलोग्राम के थी, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इस पूरे तस्करी रैकेट में बड़े स्तर पर हेरफेर किया गया था।
कैसे मिला पुलिस को सुराग?
शराब जब्ती के बाद आबकारी विभाग की स्टेट और डिविजनल टीमों ने मिलकर इस केस की जांच शुरू की थी। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक को विशेष जांच का आवेदन दिया गया। इसके बाद एसीसीयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रायपुर में छापा मारा और लंबे समय से फरार चल रहे पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल, पुलिस पंकज सिंह से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, इस शराब तस्करी के तार कई बड़े कारोबारियों और नेताओं से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब फरार आरोपी बघेल की तलाश में भी जुट गई है। देखना यह होगा कि इस हाई-प्रोफाइल शराब तस्करी कांड में और कौन-कौन बेनकाब होता है!

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई