- Hindi News
- टेक
- Poco ला रहा 6000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, रिवर्स चार्जिंग जैसी खूबियां कर देंगी कमाल!
Poco ला रहा 6000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, रिवर्स चार्जिंग जैसी खूबियां कर देंगी कमाल!
Poco की अर्फोडोबेल सी सीरीज में जल्द एक नए स्मार्टफोन की एंट्री होने वाली है, दिसंबर के दूसरे हफ्ते में Poco C85 5G को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस Upcoming Smartphone की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है, ये फोन लॉन्च के बाद Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर अलग से माइक्रोसाइट तैयार की गई है जिससे फोन में मिलने वाले खास फीचर्स का खुलासा हो गया है.
Poco C85 5G Launch Date in India
इस पोको स्मार्टफोन को अगले हफ्ते 9 दिसंबर दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर फोन की तस्वीर शेयर की गई है जिसे देखने से डिजाइन की झलक मिली है, डिजाइन को देखने से इस बात का पता चला है कि ये फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा जाएगा.
इसके अलावा ये भी पता चला है कि फोन के फ्रंट में पुराने जमाने का वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा को जगह मिली है. ये कंपनी की सी सीरीज का फोन है तो ऐसे में उम्मीद है कि ये फोन 10 हजार से 15 हजार के बीच उतारा जा सकता है लेकिन फिलहाल कंपनी की ओर से कीमत को लेकर कोई भी संकेत नहीं दिया गया है.
Poco C85 5G Specifications
इस फोन में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट और 10 वॉट रिवर्स चार्ज सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि 33 वॉट चार्ज सपोर्ट की मदद से केवल 28 मिनट में ही फोन की बैटरी 1 से 50 फीसदी चार्ज हो जाती है. फिलहाल इस फोन की बैटरी से जुड़ी डिटेल्स को ही कंफर्म किया गया है.
Poco C85 5G Features
इस फोन में 50 मेगापिक्सल एआई प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि गूगल प्ले कंसोल पर फोन को 2508CPC2BI मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया था. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी ऑक्टा कोर 6100 प्लस प्रोसेसर दिया जा सकता है. मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ इस फोन में 4 जीबी रैम दी जा सकती है, साथ ही एंड्रॉयड 16 का भी सपोर्ट मिलेगा.
