- Hindi News
- राज्य
- नेपाल में मस्जिद तोड़-फोड़ के बाद तनाव, भारतीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी
नेपाल में मस्जिद तोड़-फोड़ के बाद तनाव, भारतीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी
नई दिल्ली: पड़ोसी देश नेपाल के पारसा और धनुषा धाम जिलों में फिर से सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है और भारत-नेपाल सीमा सील कर दी गई है।
धमाका कहाँ से शुरू हुआ
धनुषा जिले के सखुवा मारान इलाके में कुछ व्यक्तियों ने मस्जिद में तोड़-फोड़ की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाले बयान सामने आए। इसके जवाब में मुस्लिम युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
सीमा पर तनाव
पारसा जिले के बीरगंज में प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पारसा जिले की सीमा बिहार के रक्सौल जिले से लगती है। सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने आवाजाही रोकते हुए बॉर्डर सील कर दी है।
प्रदर्शनकारियों का व्यवहार
प्रदर्शनकारियों ने धनुषा में टायर जलाए और पुलिस पर पत्थरबाजी की। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल हालात गंभीर हैं, लेकिन नियंत्रण में हैं।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
