- Hindi News
- राज्य
- लेह-लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज, किसी तरह का नुकसान नहीं
लेह-लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज, किसी तरह का नुकसान नहीं
जम्मू। आज सुबह लेह-लद्दाख में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (NCS) के अनुसार, सुबह 5:51 बजे यह कंपन आया, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। कोई जानमाल या संपत्ति की हानि की खबर नहीं है।
स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को सामान्य बताया है। सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर कुछ लोगों ने हल्के झटकों का अनुभव साझा किया। विशेषज्ञों के अनुसार, मैग्नीट्यूड 4.0 का भूकंप हल्के श्रेणी में आता है, जिसमें सतह पर मामूली कंपन होता है और इमारतों को नुकसान कम ही होता है।
भूकंप जोन-IV में लेह
लेह-लद्दाख हिमालयी पट्टी का हिस्सा है, जो भू-तकनीकी रूप से अत्यंत सक्रिय क्षेत्र है। भारतीय और यूरेशियन प्लेटों के टकराने की वजह से यहाँ भूकंप आम हैं। लेह को भूकंप जोन-IV में रखा गया है, जहां मध्यम से गंभीर भूकंपों का खतरा बना रहता है। साल 2025 में लद्दाख में अब तक 5 भूकंप रिकॉर्ड किए जा चुके हैं, जिनमें मार्च में 5.1 तीव्रता का सबसे मजबूत भूकंप शामिल है। यह क्षेत्र भूगर्भीय अध्ययन और सुरक्षा उपायों के लिए महत्वपूर्ण है।
